Header Ads Widget

मोहन सरकार ने कर्मचारियों का HRA सहित अन्य भत्ते बढ़ाएं , वेतन में बढ़ोतरी।

 

मोहन सरकार ने कर्मचारियों का HRA सहित अन्य भत्ते बढ़ाएं , वेतन में बढ़ोतरी।



 

कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय

मध्यप्रदेश शासन

1 अप्रैल, 2025

 

मोहन सरकार की 1 अप्रैल की कैबिनेट बैठक में शासकीय कर्मचारी को जो अभी भत्ते प्राप्त हो रहे हैं उन बातों में बढ़ोतरी की स्वीकृति कैबिनेट ने प्रदान कर दी है। 

 

गृह भाड़ा भत्ता सहित अन्य भत्ते बढ़ाने के लेकर सरकार का फैसला

1. शासकीय सेवकों के लिए सातवें वेतनमान में देय मूल वेतन के आधार पर A श्रेणी के नगरों के लिए 10%, B श्रेणी के नगरों के लिए 7%, C एवं D श्रेणी के नगरों के लिए 5% के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान किया जाएगा।

 

2. दैनिक भत्ता, वाहन भत्ता, भोजन भत्ता, ठहरने की पात्रता, प्रदेश के बाहर यात्रा के दौरान स्थानीय परिवहन, स्थानांतरण पर घरेलू सामान का परिवहन एवं स्थानांतरण अनुदान, स्थायी यात्रा भत्ता में मूल्य सूचकांक के आधार पर वृद्धि की जाएगी।

 

डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ