शिक्षकों की (शासकीय सेवकों) सेवा पुस्तिकायें अद्यतन करने का आदेश जारी।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला अशोकनगर (म.प्र.)
क्रमांक / स्था-04/2024/1624
अशोकनगर, दिनांक 21/04/2025
प्रति,
1. समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,
2. समस्त संकुल प्राचार्य, जिला अशोकनगर (म.प्र.)
विषयः- समस्त शासकीय सेवकों की सेवा पुस्तिकायें अद्यतन करने बावत्।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी के आदेश के अनुसार नवीन शिक्षण सत्र में जिला कलेक्टर महोदय द्वारा आपके कार्यालय का निरीक्षण किया जा सकता है।
इसलिए इसलिए आपके कार्यालय में पदस्थ समाज शिक्षक कर्मचारी की सर्विस बुक और गोपनीय चरित्रावली को अपडेट कर लें। निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी तरह की कोई कमियां लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित प्रचार और लिपिक पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी आदेश का पालन सुनिश्चित करें।
जिला शिक्षा अधिकारी
जिला अशोकनगर।
अशोकनगर, दिनांक 21/04/2025
पृ. क्रमांक / स्था-4/2024/1625 प्रतिलिपिः-
1. आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, म.प्र. भोपाल की ओर सूचनार्थ।
संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर की ओर सूचनार्थ।
2. 3. जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र अशोकनगर की ओर सूचनार्थ।
4. समस्त बी.आर.सी.सी. जिला अशोकनगर की ओर सूचनार्थ।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला अशोकनगर (म.प्र.)
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद