Header Ads Widget

सरकारी स्कूलों में FLN मेला का द्वितीय चरण का आयोजन की तिथि घोषित।

 
सरकारी स्कूलों में FLN मेला का द्वितीय चरण का आयोजन की तिथि घोषित।

 

मध्य प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्कूलों में FLN मेला का आयोजन होना है। FLN मेला के आयोजन के संदर्भ में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा एक महत्वपूर्ण आदेश दिशा निर्देश जारी किए हैं। FLN मेला का द्वितीय चरण का आयोजन की तिथि 29 मार्च संभावित है इससे पहले 25 मार्च को यूट्यूब लाइव के माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
 
जिसमें समस्त शिक्षक जन शिक्षक बीएसी शामिल होंगे। 
हम आपको बता दें कि FLN मेला का प्रथम चरण का आयोजन 11 जनवरी 2025 को किया गया था अब इसके बाद द्वितीय चरण का आयोजन होना है। 
 
ऐसे सरकारी स्कूल जहां कक्षा एक ओर दो संचालित होती हैं वहां पर FLN मेला का द्वितीय चरण का आयोजन आगामी 29 मार्च को किया जाएगा इससे पहले पूरी तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है। 
 
आदेश देखे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ