महिला शिक्षिका का निलंबन पर शिक्षको में रोष.......
माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियम निर्देश अनुसार मा. एवं प्रा. विद्या. में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की परीक्षा ड्यूटी के लिए मंडल के निर्देशों के अनुसार नियोजित किया गया है। इससे नकल रहित परीक्षा कराना पर्यवेक्षकों का दायित्व है। ऐसी स्थिति में मनीषा रघुवंशी प्रा.शि. तहसील उदयपुरा द्वारा मा. शिक्षा मंडल बोर्ड के नियमों का पालन ना कर छात्रा द्वारा अपने कपड़ों में कागज (नकल) के टुकड़े रखे हुए थी।
पर्यवेक्षक के रूप में उस कक्ष में कार्य कर रहीं शिक्षिका द्वारा नियमों का पालन किया गया। परंतु इसके विपरीत मा. शिक्षा मंडल के नियमों को दरकिनार करते हुए उल्टे शिक्षिका पर निलंबन की कार्यवाही की गई।
इससे अन्य शिक्षकों का मनोबल प्रभावित हुआ है। इस प्रकार अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन द्वारा मनीषा रघुवंशी प्रा.शि. का निलंबन कर नकल कराए जाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के संकेत दिए गए है। हम सब शिक्षक कर्मचारी संघ इसका बिरोध करते हुए निलंबन की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग करते है।
इसको लेकर शिक्षक संघ ने कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी सौरभमिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने बालों में मानसिंह लोधी, कमलेश गुप्ता, राजेंद्र शिल्पकार, विनय शर्मा, मुकेश राजपूत, राजेश साहू, राजेश रिछड़िया, अजय ठाकुर, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
खबर का स्रोत - समाचार पत्र सोशल मीडिया इंटरनेट आदि से ली गई है। हम आप तक केवल जानकारी पहुंचते है, हम किसी भी प्रकार से कोई आधिकारिक दावा नहीं करते है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। देश विदेश की ताजा खबर ओर कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया हमें फॉलो करे।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद