अपार आईडी में लापरवाही पर तीन शिक्षक सस्पैंड।
अपार आईडी में लापरवाही करने वाले संस्था के प्रधानाध्यापक पर हुई कार्रवाई। अपार आईडी में रुचि नहीं लेने वाले प्रधानाध्यापक को जिला शिक्षा अधिकारी गुना द्वारा निलंबन का आदेश जारी किया गया है।
निलंबन के आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है अपार आईडी का कार्य गंभीरता पूर्वक जिले में किया जा रहा है परंतु आपको बार-बार निर्देश देने के बाद भी आपके द्वारा स्कूल के में दर्ज छात्रों में से किसी भी छात्र की अपार आईडी नहीं बनाई गई है।
इससे स्पष्ट होता है कि आप कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और सर्विस रूल्स के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तीन शिक्षकों का निलंबित कर दिया गया है।
1. श्री बृज किशोर किरार सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय खंडेला विकासखंड बमोरी जिला गुना।
2. श्री मनोज राठौर प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय हथियाबाडी विकासखंड गुना जिला गुना।
3. श्री बलवीर यादव गुरुजी प्राथमिक विद्यालय सेमरा खेड़ा विकासखंड अरुण जिला गुना।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद