Header Ads Widget

कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की पूरक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी।

   

कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की पूरक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी।

 

मप्र राज्य mukt school shiksha Board, भोपाल (पूर्व म.प्र. राज्य ओपन स्कूल) मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग शिवाजी नगर, भोपाल 462011
क्रमांक/एम.पी.एस.ओ.एस.ई.बी./परीक्षा-1/2025/1174
भोपाल, दिनांक 18/03/25
जिला शिक्षा अधिकारी समस्त (म.प्र.)

 
विषयः कक्षा 9वीं एवं 11 वीं की पूरक परीक्षाओं के संबंध में।
संदर्भः- लोक शिक्षण संचालनालय का पत्र क्रमांक अकादमिक/पूरक परीक्षा/105/2025/320 भोपाल दिनांक 27.02.2025 एवं पत्र शुल्क/105/2024/897 भोपाल दिनांक 12.06.2024 क्रमांक/अका./पूरक परीक्षा

 
        विषयान्तर्गत कृपया संदर्भित पत्रों का अवलोकन करें। (प्रतियां संलग्न है।) पत्र दिनांक 27.02.2025 अनुसार समस्त शासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं की पूरक परीक्षायें 16 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होकर दिनांक 26 अप्रैल 2025 को पूर्ण होगी एवं कक्षा 11 वीं की पूरक परीक्षा दिनांक 16 अप्रैल 2025 को पूर्ण होगी।

 
संदर्भित पत्र दिनांक 12.06.2024 अनुसार पूरक परीक्षा शुल्क 50/- प्रति परीक्षार्थी निर्धारित है इसमें से 15 रुपये परीक्षा केन्द्र पर व्यय के लिए है एवं 35 रुपये के मान से राशि ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड को प्रेषित की जाना है।

 

 अतः सभी विद्यालयों से शुल्क एकत्रित कर जिले की कुल शुल्क राशि म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के भारतीय स्टेट बैंक के बचत खाता क्रमांक 53001432108 IFSC CODE - SBIN0030382 में तत्काल जमा कर UTR NO. कार्यालय के व्हाट्‌सऐप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करें।

 

म.प्र. राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर फार्म की लिंक तैयार कर डाली गयी है जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के Dise code से फार्म को login और Password से ओपन किया जाये तथा कक्षा 9वीं एवं 11 वीं की विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों की संकलित विषयवार छात्र संख्या दर्ज की जाये। 

 

भालीभांति परीक्षण उपरांत विषयवार संख्या सही होने पर Save and Submit करें। यह कार्यवाही दिनांक 20.03.2025 तक अनिवार्यतः पूर्ण कर ली जाये। समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी इस जानकारी को दिनांक 21 मार्च 2025 तक जांच कर प्रमाणित करेगें। 

 

समय-सीमा में कार्यवाही न होने पर किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए संबंधितों को उत्तरदायी मानकर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। (संचालक द्वारा आदेशित)

 

(डॉ. रमाकान्त तिवारी)
सहायक संचालक (परीक्षा-1)
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल, दिनांक 18/03/25

आदेश देखे




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ