मध्य प्रदेश में बिजली महंगी बिजली बिल में 3.46% की वृद्धि , स्मार्ट मीटर का खर्च ₹25000 ग्राहक से होगी वसूली।
मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए नई बिजली दरों का ऐलान कर दिया है । राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरों में औसत औसत 3.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि कंपनी ने बिजली की दरों में 7.52% बढ़ोतरी करने की सिफारिश की थी।
जिन उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे या लग चुके हैं उनके लिए सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक की जितनी भी बिजली खपत होगी उसका 20% छूट देने का प्रावधान नए नियमों में रखा गया है।
मीटर कंपनी का और मीटर का खर्च अदा करेगा उपभोक्ता
हां आपने सही सुना जिन उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे उसकी लागत संचालन संधारण और डाटा भेजने का खर्च अब टैरिफ में जोड़कर आएगा इसके लिए उपभोक्ता को 10 साल तक किस्तों में ₹25000 वसूल किए जाएंगे।
अटल ग्रह ज्योति योजना वाले उपभोक्ताओं को बिजली का बिल ₹100 ही आएगा ऊपर की ₹24 की राशि सरकार सब्सिडी के रूप में भरेगी।
जिन उपभोक्ताओं के बिजली की खपत 150 यूनिट होगी उनके लिए पहले 100 यूनिट पर मात्र ₹100 का ही भुगतान करना होगा।
चलिए समझते हैं कि आपका बिजली का बिल आप कितना बढ़कर आएगा
यदि आपकी बिजली की खपत 200 यूनिट है तो आपका पुराना बिल 1445 का आता था जो कि अब नया बिल बढ़कर 1495 का आएगा अर्थात ₹50 की वृद्धि बिल में देखने को मिलेगी।
यदि आपके घर का बिजली की खपत 300 यूनिट तक होती थी तो पहले 2268 रुपए बिल आता था जो की बढ़कर 2342 रुपए आएगा इस प्रकार बिल में 74 रुपए की बढ़ोतरी होगी।
यदि आपके बिजली की खपत 400 यूनिट है तो पूर्व में आपका बिल 3137 रुपए आता था जो कि अब बढ़कर 3236 आएगा इस प्रकार 99 रुपए आपके बिल में बढ़कर आएंगे।
और हम यह भी बता दें कि यह जो दरे आपको बताए हैं यह सिर्फ बिजली खपत यानीकी एनर्जी चार्ज और फिक्स चार्ज का ही बिल होगा इसमें फिक्स चार्ज छोड़कर फ्यूल कास्ट ड्यूटी समेत अन्य चार्ज जोड़ेंगे।
खबर का स्रोत - समाचार पत्र सोशल मीडिया इंटरनेट आदि से ली गई है। हम आप तक केवल जानकारी पहुंचते है, हम किसी भी प्रकार से कोई आधिकारिक दावा नहीं करते है।
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। देश विदेश की ताजा खबर ओर कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया हमें फॉलो करे।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद