5वीं की परीक्षा में ब्लैक बोर्ड पर नकल करा रही शिक्षिका निलंबित।
वैतूल - कक्षा पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में ब्लैक बोर्ड पर लिखकर नकल कराने का का मामला सामने आने पर शासकीय स्कूल की शिक्षिका संगीता विश्वकर्मा को निलंबित किया गया है। यह मामला बैतूल जिले में भीमपुर विकासखंड के परीक्षा केंद्र एकीकृत माध्यमिक शाला कासमारखंडी का है।
25 फरवरी को कक्षा पांचवीं की
बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में नियुक्त पर्यवेक्षक संगीता विश्वकर्मा प्राथमिक शिक्षक सेटेलाइट स्कूल गवाड़ीढाना (पडार) द्वारा ब्लैक बोर्ड पर नकल कराये जाने का वीडियो संज्ञान में आया है।
शिक्षिका को मध्यप्रदेश सिविल सेवानियम 1966 के नियम नौ के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद