मध्यप्रदेश में अब बिजली महंगी। हर महीने इतना बढ़ेगा बिजली का बिल।
मुख्य हैडलाइंस
1. मध्य प्रदेश में बिजली महंगी।
2. किस स्लैब में कितना बिल बढ़ेगा।
3. बिजली बिल में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी।
4. बिजली कंपनियों ने ₹4160.18 करोड़ का घाटा।
खबर विस्तार से देखें
मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए साल में एक बड़ा झटका लगने वाला है मध्य प्रदेश में अब बिजली की दरों में वृद्धि होने जा रही है।
नए साल में बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका महंगी दरों पर मिलेगी बिजली।
बिजली दरों में 7.52% की वृद्धि
मध्य प्रदेश में बिजली की दरों में 7.52% की वृद्धि होने जा रही है। बिजली कंपनियों ने ₹4160.18 करोड़ का घाटा दर्शाया गया है।
विद्युत नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों की याचिकाएं स्वीकार की है और अब 24 जनवरी तक विद्युत नियामक आयोग में आपत्तियां बुलाई गई हैं।
हर महीने बिल बढ़ेगा।
बिजली दरों को बढ़ाने का यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने अब बड़े ही हुई दर के अनुसार ही बिल का भुगतान करना पड़ेगा।
किस स्लैब में कितना बढ़ेगा
(1) यदि आपकी हर माह 50 यूनिट तक बिजली की खपत होती है तो आपका महीने का बिल जो वर्तमान दर ₹4.27 पैसे से बढ़कर ₹4.59 पैसे हो जाएगी अर्थात 32 पैसे प्रति यूनिट की होगी बढ़ोतरी।
(2) यदि आपकी हर महीने 51 यूनिट से लेकर 150 यूनिट बिजली की खपत होती है तो वर्तमान दर ₹5.23 पैसे से बढ़कर ₹5 .62 पैसे हो जाएगी जिससे आपके प्रति यूनिट 39 पैसे प्रति यूनिट खर्च बढ़ जाएगा।
(3) यदि आपका महीने का बिल 150 यूनिट से 300 यूनिट तक आता है जो की ₹6.61 पैसे इसे बढ़ाकर अब ₹7.11 पैसे हो जाएगा अर्थात 50 पैसे प्रति यूनिट आपका बिल बढ़कर आएगा।
(4) यदि आपका बिल 300 यूनिट से ज्यादा का है तो वर्तमान दर ₹6.80 पैसे से बढ़कर ₹7.11 पैसे हो जाएगा अर्थात 31 पैसे प्रति यूनिट आपका बढ़कर आएगा।
यदि यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो सबसे ज्यादा असर 150 से लेकर 300 यूनिट वाले उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद