अमेरिका में भीषण आग /कैलिफोर्निया लॉस एंजेल तक पहुंची आग बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्टर के घर जले।
दुनिया का सुपर पावर अमेरिका भीषण आग के मामले में परेशान है जंगल से फैली आग अब शहर की तरफ बढ़ रही है।
आग बढ़कर लॉस एंजेल तक आ चुकी है जहां पर कई आलीशान मकान आपकी चपेट में आ गए हैं एक खिलाड़ी के 10 मेडल जल गए ।
हॉलीवुड एक्ट्रेस एक्टर के घर जले
अमेरिका की आग बुझ नहीं रही स्टार का 72 करोड़ का घर जला । 300 करोड़ का घर छोड़े कर भागी सिंगर। एक खिलाड़ी के 10 मेडल जल गए।
5 दिन से अमेरिका का कैलिफोर्निया चल रहा है भीषण आग से अब तक 11 की मौत हो चुकी है। 4.50 लाख करोड रुपए का नुकसान हो चुका है । आग 40000 एकड़ यानी 270 किलोमीटर तक फैल चुकी है और आग इतनी भयंकर है कि बुझाने के लिए नाम नहीं ले रही।
बॉलीवुड एक्टर नोरा फतेही आग में फांसी।
बॉलीवुड की मशहूर डांसर एक्टर नोरा फतेही वीडियो जारी करके कहा कि मैं यहां पर फिल्म की शूटिंग करने के लिए आई थी और जिस होटल में ठहरी थी वहां के प्रबंधक ने 5 मिनट में होटल खाली करने को कहा क्योंकि आग कभी भी होटल तक आ सकती है आज समझ सकते हैं क्या अमेरिका किस तरीके से आग में जल रहा है।
मिशीगन यूनिवर्सिटी के डीन जोनाथन ओवरपेक ने कहा
धरती के गर्म होने से और सूखा की वजह से जंगलों में आग का कारण हो सकता है धरती के गर्म होने से दुनिया के कुछ क्षेत्रों में सूखा ज्यादा पड़ रही है उच्च तापमान और सूखे की वजह से क्षेत्र में बार-बार आग लगती है । मिशन यूनिवर्सिटी में क्लाइमेट स्कूल के डीन जोनाथन ओवरपाक का कहना है कि 1999 के बाद से दक्षिण पश्चिम अमेरिका में भयानक सूखा पड़ रहा है इसलिए अमेरिका के पश्चिम से लेकर कनाडा तक जंगलों में आग लगती है।
कम बारिश और सूखा आग की वजह
पिछले साल सर्दी और बारिश काफी कम हुई जिसके चलते पेड़ पौधों की नवी नहीं मिली और वह सूख गए आज अमेरिका में आग लग गई घरों में पहुंच गई आज बॉलीवुड एक्टरों के घर जल गए।
अमेरिका आग पर काबू करने के लिए लगातार मीटिंग और अपनी रणनीति बना रहा है जिसमें हेलीकॉप्टरों से आग को बुझाने का काम लगातार जारी है परंतु आग फिर भी बुझाने का नाम नहीं ले रही। बचाव कर्मि 24 घंटे काम कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद