बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा ने जीता 50 लाख इनामी राशि जीती।
बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले में आज विनर का ऐलान सलमान खान ने देर रात किया। बिग बॉस 18 ग्रैंड फैलाने में आमिर खान भी आए जिन्होंने बिग बॉस 18 के फाइनल कंटेस्टों के साथ हंसी मजाक किया और बड़ा ही एंजॉय किया।
बिग बॉस 18 की ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 पर आने वाले कंटेंस्टेंटों के नाम
करण
विवेन
रजत
सलमान खान बिग बॉस 18 के नाम का
सलमान खान ने ऐलान करते हुए करण को विजेता घोषित किया ।
लाखों करोड़ों दर्शकों का प्यार पाकर करण बिग बॉस 18 का विनर बना । जिसे सलमान खान ने डबल BB टाइप की एक ट्रॉफी दी साथ ही साथ 50 लाख का इनाम भी विनर करण को दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद