Header Ads Widget

समस्त कर्मचारी IFMIS पर अपनी समग्र आईडी दर्ज और आधार से लिंक करे वित्त विभाग का आदेश।

   

समस्त  कर्मचारी IFMIS पर अपनी समग्र आईडी दर्ज और आधार से लिंक करे वित्त विभाग का आदेश।

 

मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है अब शासकीय कर्मचारियों को आईएफएमआईएस पोर्टल पर अपनी समग्र आईडी का सत्यापन करना है और आने वाले समय में अब जो वेतन का भुगतान होगा आधार सक्षम भुगतान प्रणाली AEPS के माध्यम से होगा।

 

समस्त शासकीय कर्मचारी IFMIS के अंतर्गत Employee Self Service Profile के माध्यम से अपनी समग्र आईडी दर्ज कर सत्यापित करें।
कर्मचारियों को यह सुविधा 16 दिसंबर तक उपलब्ध कराई गई है और इस समय सीमा में ही कर्मचारियों को यह काम करना है।

 
इसके अलावा कर्मचारियों का जी बैंक में खाता हो उसे खाते से आधार लिंक भी होना जरूरी है यह सारी चीज अब आपको अपडेट करनी है क्योंकि आगामी भुगतान आईपीएस के माध्यम से होगा।

 
यह पहला चरण होगा जिसमें कर्मचारियों को अपनी समग्र आईडी सत्यापित करनी है और बैंक खाते से आधार को लिंक करना है।
दूसरे चरण में कर्मचारियों का मानदेय, संविदा,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी यह काम कर रहा होगा।

 
कर्मचारियों की आईएफएमआईएस पोर्टल पर समग्र आईडी का सत्यापन की रिपोर्ट संकुल प्राचार्य देखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी शासकीय कर्मचारियों की समग्र आईडी सत्यापित हो गई है या नहीं हुई है।

 

वित्त विभाग के मनीष रस्तोगी जो की प्रमुख सचिव है मध्य प्रदेश शासन में उन्होंने यह आदेश सभी जिलों के लिए जारी किया है तो सभी शासकीय कर्मचारी उक्त आदेश का पालन समस्याओं में करना सुनिश्चितकरें।

 
आदेश में कौन-कौन सी बातें हैं उन्हें जाने के लिए नीचे दिए गए आदेश को देख सकते हैं।

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ