Header Ads Widget

शहरी गरीब परिवारों को सस्ते घर का सपना होगा पूरा अटल विहार योजना का शुभारंभ।

   

शहरी गरीब परिवारों को सस्ते घर का सपना होगा पूरा अटल विहार योजना का शुभारंभ।

 
मुख्य हैडलाइंस
१. शहरी गरीब परिवारों के लिए योजना शुरू।
२. सस्ते आवास का सपना पूरा होगा।
३. आवास निर्माण हेतु 340 करोड रुपए मंजूर।
४. 1650 आवास का होगा निर्माण।

  
खबर विस्तार से देखें
CG NEWS - विष्णु देव साय सरकार ने शहरी गरीबों को ध्यान में रखते हुए अटल विहार योजना का शुभारंभ किया है इस योजना में अब ऐसे शहरी गरीब परिवारों को सस्ते आवास मिल सकेंगे और अब उनके सस्ते आवास का सपना पूरे होना जा रहा है ।

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस योजना का ऐलान कर दिया है इस योजना हेतु सरकार ने 340 करोड रुपए की राशि मंजूर कर दी है और इस राशि से गरीब शहरी परिवारों को 1650 आवास निर्माण कराए जाएंगे।

  
इस योजना के अंतर्गत EOW परिवारों को 80000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी साथ ही साथ शहरी गरीब परिवारों को ₹40000 की अनुदान राशि मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ