Header Ads Widget

अपार आईडी क्या है। अपार आईडी का फुल फॉर्म क्या है। अपार आईडी क्यों जरूरी देखें।

   

अपार आईडी क्या है। अपार आईडी का फुल फॉर्म क्या है। अपार आईडी क्यों जरूरी देखें।

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की अब अपार आईडी बनाई जा रही है अपार आईडी क्या है अपार आईडी बनाने से क्या लाभ होगा और अपार आईडी कैसे बनाई जाएगी पूरी जानकारी हम हमारे इस ब्लॉक में आपसे शेयर कर रहे हैं।

 

अपार आईडी क्या है?
अपार आईडी एक तरह का डिजिटल नंबर होगा 12 अंकों की आईडी होगी और इसी आईडी के आधार पर छात्र की पूरी एजुकेशन की जर्नी को ट्रैक किया जाएगा। अर्थात छात्र की पहचान अपार आईडी से होगी।

 

वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी
भारत में अब स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की पहचान अपार आईडी से होगी।
भारत के हर बच्चे की अब अपार आईडी बनाई जाएगी वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी जो की 12 अंकों की होगी।

 

अभिभावक की सहमति
स्कूलों में छात्रों की अपार आईडी बनाई जा रही है या पर आईडी बनाने से पहले स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षक को अभिभावक से सहमति लेनी होगी सहमति का एक पत्र है जिसे भरकर पिता पालक अभिभावक सहमति पत्र भरकर स्कूल में जमा करेंगे उसके बाद ही छात्र की  अपार आईडी बनाई जा सकती है।

 


 

अपार आईडी का पूरा नाम
ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री।
Automatic Permanent Academic Account Registry

APAAR आईडी कैसे बनाई जाएगी.

अपार आईडी बनाने के लिए शाला के प्राचार्य यू डाइस प्लस पर जाकर लॉगिन करेंगे वहां पर अपार मॉड्यूल में जाकर छात्रों की अपार आईडी जेनरेट करेंगे यह अपार आईडी छात्रों की तभी जेनरेट हो सकेगी जब शाला रिकॉर्ड और आधार रिकॉर्ड में छात्र, पालक अभिभावक की जानकारी समान होगी।

 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ