ASI ने साली और पत्नी को मौत के घाट उतारा 6 मिनट में दो मर्डर।
MP - आरोपी योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली को 6 मिनट में मौत के घाट उतार दिया सनसनी मामला सामने आया है
जीजा के साली से अवैध संबंध के बाद एएसआई ने बीवी और साली को मौत के घाट उतारा 6 मिनट में दो मर्डर बड़ी सनसनीखेज मामला।
आरोपी योगेश मरावी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपी योगेश मरावी को शादी के 10 साल से अधिक होने के बाद कोई बच्चा नहीं हुआ था एएसआई योगेश मरावी के साली के साथ अवैध संबंध थे।
यह पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आरोपी एएसआई योगेश मरावी ने पत्नी और साली का मर्डर क्यों किया इसके पीछे क्या वजह है यह सारी बातें तो जांच के बाद सामने आएंगे हाल फिलहाल पत्नी और साली की हत्या के आरोप में पति ASI योगेश मरावी को मंडला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद