AEO की पद पर वेरीफाइड शिक्षकों की नियुक्ति आदेश से पहले यह अड़चने ।
एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति से पहले एरिया एजुकेशन केंद्रों का निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में एरिया एजुकेशन ऑफिसर के पद पर पूर्व में वेरीफाइड चयनित शिक्षकों के ग्रुप में हलचल पैदा हो गई है।
ऐसे शिक्षक जिन्होंने एरिया एजुकेशन ऑफिसर की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की और मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया ऐसे लगभग 3000 से अधिक शिक्षकों को एरिया एडिशनल ऑफिसर की भर्ती का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं।
एरिया एजुकेशन ऑफिसर के पद पर चयनित शिक्षक द्वारा जबलपुर जिले में एक ज्ञापन भी सोपा गया इसके बाद अब अन्य जिलों में भी ज्ञापन सौंपने की तैयारी की जा रही है।
एरिया एजुकेशन ऑफिसर की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित शिक्षको के मन में उठने वाले प्रश्न
1. वेरीफाइड AEO शिक्षकों की नियुक्ति आदेश कब जारी होंगे।
2. वेरीफाइड एरिया एजुकेशन ऑफिसर के कुछ शिक्षकों का उच्च पद प्रभार में प्रमोशन हो गया।
3. वेरीफाइड एरिया एजुकेशन के कुछ शिक्षक सेवानिवृत हो गए।
4. इस पूरी प्रक्रिया को 11 वर्ष से अधिक का समय हो गया।
इन प्रश्नों के संभावित उत्तर
1. पूर्व से वेरीफाइड चाइनीस शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी होंगे तो सूची को दोबारा अपडेट करना पड़ेगा और नए शिक्षकों को अवसर नहीं मिलेगा तो एक बार फिर विवाद गहरा जाएगा।
2. उच्च पद प्रभार में जाने वाले एरिया एजुकेशन ऑफीसर में वेरीफाइड शिक्षकों के नियुक्ति आदेश कैसे जारी होंगे क्योंकि एरिया एजुकेशन ऑफिसर पद हेतु माध्यमिक शिक्षक या उच्च श्रेणी शिक्षक ही पात्रता रखते हैं ऐसे में उच्च माध्यमिक शिक्षक को आदेश कैसे होंगे जारी।
3. वेरीफाइड एरिया एजुकेशन ऑफिसर के कुछ शिक्षकों के सेवानिवृत्ति के बाद मेरिट सूची पुनः जारी हो सकती है।
4. इस पूरी प्रक्रिया को काफी लंबा समय हो गया है ऐसे में क्या पूर्व से वेरीफाइड एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति आदेश जारी होंगे ऐसे में नए शिक्षकों को अवसर नहीं मिल पाएगा।
यह सभी बातें केवल संभावनाओं पर आधारित है इसमें किसी भी तरह कोई आधिकारिक तथ्य आधिकारिक जानकारी शामिल नहीं है। एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति के संदर्भ में स्कूल शिक्षा का क्या नीति अपनाता है क्या दिशा निर्देश जारी करता है
क्या पूर्व के वेरीफाइड एरिया एजुकेशन ऑफिसर के शिक्षकों को पात्रता मिलेगी या उनकी नियुक्ति आदेश जारी होंगे या नए निर्देशों के अनुसार ही एरिया एजुकेशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती होगी यह तो आने वाले समय में ही सारी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद