मुख्यमंत्री & शिक्षामंत्री जी AEO वेरीफाइड शिक्षकों की नियुक्ति आदेश जल्द करें है-वेरीफाइड AEO मंच जबलपुर
मुख्य हैडलाइंस
1. AEO का कॉन्सेप्ट क्या है?
2. AEO वेरीफाइड शिक्षकों के आदेश जारी हो।
3. वेरीफाइड AEO मंच जबलपुर ने ज्ञापन सौंपा।
4. 30- 40 स्कूलों पर एक AEO ओर 2 जनशिक्षक की व्यवस्था।
5. जन शिक्षा केंद्र,संकुल केंद्र समाप्त।
6. बीआरसी और बीईओ व्यवस्था समाप्त।
खबर विस्तार से देखें
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में AEO की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब मध्य प्रदेश के वेरीफाइड AEO मंच जबलपुर द्वारा रणनीति बनाकर सरकार से जल्द वेरीफाइड AEO की नियुक्ति करने के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय शिक्षा मंत्री जी के नाम जबलपुर कलेक्टर महोदय को विज्ञापन सोपा गया है।
वेरीफाइड AEO मंच द्वारा ज्ञापन में लिखा गया है कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में AEO की प्रक्रिया पूर्व वर्षों में शुरू हुई सरकार के द्वारा ही परीक्षा हेतु विज्ञापन जारी किया गया नियम अनुसार आवेदन प्रेषित किए गए तत्पश्चात परीक्षा परिणाम में मेरिट में आए शिक्षकों का वेरिफिकेशन भी हो गया ।
मामला कोर्ट में पहुंचा
इसके बाद मामला कोर्ट में चला गया कोर्ट में भी शिक्षकों के हित में फैसला सुनाते हुए सरकार को AEO की नियुक्ति करने का आदेश दिया गया परंतु अभी तक वेरीफाइड AEO की नियुक्ति नहीं हो पाई।
ज्ञापन के माध्यम से वेरीफाइड AEO की नियुक्ति का आदेश जारी करने का निवेदन किया गया है।
AEO का कंसेप्ट क्या है।
शिक्षा विभाग में 30 से 40 स्कूलों पर एक AEO केंद्र का निर्धारण होगा और उसे केंद्र पर एक AEO और दो जनशिक्षक नियुक्त होंगे जो की 30 से 40 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन आहरण , कार्यवाही, समस्या निवारण व संपूर्ण व्यवस्थाओं को देखेंगे।
बीआरसी & बीईओ व्यवस्था समाप्त।
शिक्षा विभाग में यदि AEO का कॉन्सेप्ट सफल होता है अर्थात लागू होता है तो आने वाले दिनों में बीआरसी & बीईओ की पद समाप्त कर दिए जाएंगे।
जन शिक्षा केंद्र व संकुल व्यवस्था भी समाप्त।
शिक्षा विभाग में यदि AEO की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उद्देश्य तक जाती है अर्थात AEO की नियुक्ति होती है तो जन शिक्षा केंद्र और संकुल स्तरीय व्यवस्था जो वर्तमान में लागू है यह भी समाप्त हो जाएगी अर्थात 30 से 40 स्कूलों पर केवल और केवल AEO का ही पद होगा जो उनकी संपूर्ण व्यवस्थाओं को देखेगा।
ज्ञापन देखे
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद