Header Ads Widget

नवीन सत्र 2025-26 में एरिया एजुकेशन ऑफिसर नियुक्त , BRC पद समाप्त AEO संभालेंगे स्कूलों की व्यवस्था।

   

नवीन सत्र 2025-26 में एरिया एजुकेशन ऑफिसर नियुक्त , BRC पद समाप्त AEO संभालेंगे स्कूलों की व्यवस्था।

 
मुख्य हैडलाइंस
1. एरिया एजुकेशन केन्द्र का निर्धारण।
2. स्कूलों की मैपिंग
3. BRC व्यवस्था समाप्त
4. AEO की नियुक्ति
5. AEO की परीक्षा पास चयनित शिक्षकों को प्राथमिकता
6. नए सिरे से AEO की नियुक्ति

 

नवीन क्षेत्र 2025-26 से स्कूल शिक्षा विभाग में कई बड़े परिवर्तन होने जा रहे हैं और अब स्कूलों की व्यवस्था में स्कूलों की व्यवस्था अब एरिया एजुकेशन ऑफिसर संभालने की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी हैं। एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति से पहले केदो का निर्धारण का काम शुरू।

  
            पूरी खबर विस्तार से देखें

एरिया एजुकेशन ऑफिसर की भूमिका
संकुल स्तरीय शिक्षा व्यवस्था को हटाकर अब एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी एरिया एजुकेशन ऑफिसर के अंदर 35 से 40 स्कूल रहेंगे और इन सभी स्कूलों का वेतन निर्धारण वेतन निकलना मॉनिटरिंग करना निरीक्षण करना सभी तरह के काम एरिया एजुकेशन ऑफिसर करेंगे।

 

BRC व्यवस्था होगी खत्म
वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की बात करें तो अभी संकुल स्तरीय जन शिक्षा केंद्र स्तरीय व्यवस्था लागू है हर जन शिक्षा केंद्र पर एक जन शिक्षा केंद्र प्रभारी व दो जन शिक्षक नियुक्त होते हैं और 8 से 12 जन शिक्षा केंद्र स्थानों को संकुल स्तर पर जोड़ा गया है। 

 

8 से 10 संकुल केंद्रों को मिलाकर एक बीआरसी कार्यालय होता है जिसका नेतृत्व BRC को करना होता है अर्थात BRC के अंदर पूरे ब्लॉक के समस्त प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के स्कूल शामिल होते हैं।  ऐसे में स्कूलों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है और बीआरसी पर काम का बोझ बढ़ जाता है इसलिए BRC की व्यवस्था को खत्म कर एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी जहां पर काम सरल होगा आसान होगा और काम को बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

 

स्कूलों की मैपिंग का कार्य
मध्य प्रदेश में एजुकेशन पोर्टल 3.2 को ए से अपडेट किया गया है और इस पोर्टल पर सभी जानकारी को अपलोड किया जा रहा है अर्थात सभी जानकारी इस पोर्टल पर मौजूद होंगी जो आने वाले समय में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी इस पोर्टल पर कितने बच्चे शाला त्यागी होंगे ।

 

शिक्षकों की कितनी कमी है कहां ज्यादा शिक्षक है इस सारी चीजों को इस पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है। एरिया एजुकेशन ऑफिसर नियुक्त करने से पहले केन्द्र का निर्धारण मैपिंग की जा रही है कि स्कूल को किस एरिया एजूकेशन केंद्र से मैप किया जाना है जिससे शिक्षकों को अधिक दूरी तय न करना पड़े।

 

40 स्कूलों पर एक एरिया एजुकेशन ऑफिस
एरिया एजुकेशन ऑफीसर की केदो के निर्धारण को अपडेट किया जा रहा है और हर एरिया एजूकेशन केंद्र पर 40 स्कूलों को जोड़ा जाएगा , अभी 30 से 70 किलोमीटर वाले स्कूलों को जन शिक्षा केंद्र स्तर पर जोड़ा गया है इससे शिक्षकों को काफी लंबी दूरी तय करके जन शिक्षा केंद्र पर जाना पड़ता है और परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

 

अब एरिया एजूकेशन केंद्र इस समस्या का हल करेंगे नजदीक के एरिया एजूकेशन केंद्र पर स्कूलों को जोड़ा जाएगा। इससे स्कूलों की मॉनिटरिंग मॉनिटरिंग शैक्षणिक व्यवस्था में काफी सुधार होगा।

 

AEO की परीक्षा पास चयनित शिक्षकों को मिलेंगी प्राथमिकता?
विभाग द्वारा एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति के संदर्भ में पूर्व परीक्षा भी आयोजित कराई जा चुकी है जिसका परीक्षा परिणाम आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा चयनित एरिया एजुकेशन ऑफिसर हेतु सत्यापन भी किया जा चुका है परंतु इसके बाद यह पूरी प्रक्रिया पर विवाद गहरा था गया कोर्ट में याचिका दायर होती गई और इसके बाद इस पूरे मामले को ठंडा बस्ती में डाल दिया गया।

 

नए सिरे से AEO की प्रकिया
अब देखना यह होगा की शिक्षा विभाग पूर्व से चयनित एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति में प्राथमिकता देंगे या नए सिरे से एरिया एजुकेशन ऑफिसर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी यह तो शिक्षा विभाग के नए दिशा निर्देशों के आधार पर ही तय होगा।

 

यह पूरी जानकारी समाचार पत्र सोशल मीडिया के विभिन्न स्रोतों के द्वारा एकत्रित की गई है हम किसी भी तरह की खबर का आधिकारिक दवा नहीं करते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ