Header Ads Widget

वर्ल्ड चेस 2024 के चैंपियन डी गुकेश ने अब तक कौन-कौन से खिताब जीते देखें।

   

वर्ल्ड चेस 2024 के चैंपियन डी गुकेश ने अब तक कौन-कौन से खिताब जीते देखें।

 
मुख्य हैडलाइंस
1. वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 डी गुकेश ने जीती।
2. सबसे कम उम्र के चैंपियन
3. कौन-कौन से खिताब जीते।
4. डी गुकेश का जन्म

  
खबर विस्तार से देखें
भारत ने  अपना परचम लहराया वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 का किताब 29 मई 2006 को तमिलनाडु में जन्मे डी गुकेश ने अपने नाम कर भारत का गौरव बढ़ाया। सबसे बड़ी खास बात यह है कि  डी गुकेश ने फाइनल मैच में चीन के खिलाड़ी को पछाड़कर यह खिताब जीता।

 

डी गुकेश ने यह प्रतियोगिताएं जीती
(1)  2020 में गुकेश ने ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के साथ स्वर्ण पदक जीता।
(2) 2022 में गुकेश ने शतरंज विश्व कप में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे।
(3) 2024 में गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीती ।

 
(4) अप्रैल 2024 में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट
(5) सितंबर 2024 में चेस ओलंपियाड में गोल्ड जीता ।
(6) गुकेश ने 2015 में अंडर-9 एशियन चैंपियनशिप जीती।
(7) 2018 में गुकेश ने ग्रैंडमास्टर का खिताब  जीता।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ