Header Ads Widget

भारत ने अफ्रीका को तीसरे T20 मैच 11 रन से हराया । सीरीज में 2-1 से बढ़त।

   

भारत ने अफ्रीका को तीसरे T20 मैच 11 रन से हराया । सीरीज में 2-1 से बढ़त।

 
मुख्य हैडलाइंस
1. भारत-साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मैच।
2. तिलक वर्मा ने 107 रन बनाए।
3. भारत 219 रन बनाए।
4. भारत ने मैच जीता 

 

पूरी खबर विस्तार से देखें

 
भारत-साउथ अफ्रीका का तीसरा T20 मैच 13 नवंबर को देर रात खेला जा रहा है जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 220 रन का टारगेट दिया है।
भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन जीरो रन बना कर आउट हुए ।

 

वहीं अभिषेक शर्मा ने 50 रन की पारी खेली वहीं तिलक वर्मा ने 107 रन बनाकर भारतीय टीम को संभाल। हार्दिक पांड्या ने 18 रन बनाए। इस प्रकार पूरी भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 219 रन बनाए।

 
साउथ अफ्रीका में दूसरी इनिंग में शानदार बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन  41 रन बनाए। एडेन मार्कराम ने 29 रन बनाए। मार्को जानसेन 54 रन बनकर आउट हुए।

 

लास्ट के अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका को छह बॉल में जीतने के लिए 25 रन की आवश्यकता थी ।

 
लास्ट ओवर अर्शदीप लेकर आए
पहली बाल - 1
पहला बॉल पर पहला रन साउथ अफ्रीका ने बनाया।
दूसरी बॉल - 6
अर्शदीप की दूसरी बॉल पर 6 रन बने ।

 
तीसरी बाल -- आउट
अर्शदीप ने तीसरी बॉल फेंकी और फिर 1 रन बना।
चौथी बाल - 4
अर्शदीप अर्शदीप की चौथी बॉल पर चौका जड़ा।

 
पांचवीं Ball - 1
हर्षदीप की पांचवी बॉल पर सिंगल रन आया।
छठवीं Ball - 1
अर्शदीप की छठवीं बॉल पर एक रन बना।
इस प्रकार साउथ अफ्रीका की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन ही बना पाई।

 

भारत ने तीसरा T20 मैच 11 रन से जीत लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ