Header Ads Widget

समस्त स्कूलों के शाला प्रभारी gfms पोर्टल पर नामांकन अपडेट करें केवल एक दिन का समय शेष।

   

समस्त स्कूलों के शाला प्रभारी gfms पोर्टल पर नामांकन अपडेट करें केवल एक दिन का समय शेष।

 
मुख्य हैडलाइंस
1. समस्त शाला प्रभारी को आदेश
2. gfms पोर्टल पर नामांकन दर्ज करें।
3. अतिथि शिक्षकों हेतु अपडेशन

  
                        विस्तार
मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचनालय की अपर संचालक महोदय द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त प्रकार के शासकीय स्कूलों के शाला प्रभारी को 5 नवंबर को एक पत्र जारी किया गया है।

 

जारी किए गए आदेश में सभी शाला पर भारी को निर्देशित किया गया है कि वह सभी शाला प्रभारी gfms पोर्टल पर जाकर अपनी स्कूल की छात्रों की कक्षा बार और विषयवार छात्र संख्या को अपडेट करें।

  
छात्र संख्या के अपग्रेडेशन के उपरांत अतिथि शिक्षकों की जहां आवश्यकता हो उसके अनुसार अतिथि शिक्षकों को रखने की कार्रवाई आगे की जावे यदि कोई शाला प्रभारी अपने स्कूल की छात्र संख्या को अपडेट नहीं करता है तो वह अतिथि शिक्षक नहीं रख पाएगा और आगे भी दावा कर पाएगा ।

इसलिए समस्त साला प्रभारी जीएफएमएस पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें और अपनी शाला में दर्ज छात्र-छात्राओं की जानकारी कक्षा बार और विषय वार दर्ज करें।

  
यदि किसी साल प्रभारी का नाम जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा हो तो वह जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी या बीआरसी कार्यालय में जाकर अपनी जानकारी को लिखित में बताओ जिससे कि उन्हें जीएफएमएस पोर्टल पर साला प्रभारी बनाया जा सके ।

 

और बताइए गए कार्य को तत्काल पूर्ण कर सकें।
Gfms पोर्टल पर छात्रों की जानकारी का अपडेशन 6 नवंबर तक किया जाना है ज्यादा समय नहीं है इसलिए उक्त आदेश के पालन में समस्त साला प्रभारी जानकारी को अपडेट करें।

  
आदेश देखे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ