शिक्षाकर्मी अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ का महत्वपूर्ण आदेश।
स्कूल शिक्षा विभाग
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन-462003 * आदेश *
दिनांक 30-6-2007 क्रमांक एक 1-4/07/20-1:
इस विभाग के समसंख्यक आदेश दिनांक 28.06.2007 द्वारा श्री डी.पी. दुबे समिति की अनुशंसाओं पर राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के संबंध में आदेश जारी किये गये है। इस आदेश अंतर्गत स्थानीय निकायों में कार्यरत शिक्षाकर्मी संवर्ग को समाप्त करते हुए उनके स्थान पर अध्यापक संवर्ग का गठन 01 अप्रैल 2007 से किया गया है।
और शिक्षाकर्मीयों को अध्यापक संवर्ग में सुसंगत पदों पर संविलियल के आदेश दिये गये है । इस संबंध में यह स्पष्ट है कि शिक्षाकर्मीयों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन शिक्षाकर्मी की सेवाओं की निरंतरता में मान्य होगी ।
म.प्र. के राज्यपाल के नाम से तथा
आदेशानुसार
लिपि -
सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय म.प्र. भोपाल। स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव म.प्र. शासन ।
जे. सी. भट्ट
उप सचिव
निज. सहायक, मान. स्कूल शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन । निज. सहायक, मान. राज्यमंत्री स्कूल शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन।
म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग
प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग म.प्र. शासन मंत्रालय भोपाल।
प्रमुख सचिव, आदिवासी विकास विभाग, म.प्र. शासन मंत्रालय भोपाल।
सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, म.प्र. शासन भोपाल।
प्रमुख सचिव, वित्त विभाग म.प्र. शासन मंत्रालय भोपाल। आयुक्त, जनसंपर्क विभाग, भोपाल।
सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, म.प्र. शासन भोपाल ।
समस्त संभागीय आयुक्त, म.प्र. ।
आयुक्त, लोक शिक्षण, म.प्र. भोपाल । आयुक्त, राज्य शिक्षा केन्द्र, म.प्र. भोपाल ।
समस्त कलेक्टर म.प्र. ।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद