लाखों कर्मचारियों को एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि का आदेश से वेतन व पेंशन बढ़ेंगी।
केंद्र सरकार ने रेलवे सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत उन कर्मचारियों के लिए एक अहम फैसला लिया है, जो 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर होते हैं। ऐसे कर्मचारी जिन्होंने अपनी पिछली वेतनवृद्धि के बाद एक साल की सेवा पूरी की है, उन्हें अब एक अतिरिक्त वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा।
इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने आदेश जारी किए हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष टीके गौतम ने बताया कि लंबे समय से यह मांग चली आ रही थी। इस परं केंद्र सरकार ने निर्णय ले लिया है।
वहीं, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि यह लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 11 अप्रैल 2023 के बाद रिटायर हुए हैं, लेकिन यह आदेश सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन रिव्यू पीटिशन के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा।
इस आदेश के चलते उन कर्मचारियों की पेंशन में वृद्धि की संभावना है, जो निर्धारित तारीखों पर रिटायर हो रहे हैं। जिन कर्मचारियों को विभिन्न न्यायालयों के आदेश के तहत यह लाभ व्यक्तिगत रूप से पहले ही मिल चुका है, उन पर ये नया आदेश लागू नहीं होगा।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद