शिक्षकों को नवंबर में मिलेगा चौथा समयमान वेतनमान।
भोपाल प्रदेश के सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षक और प्रधानाध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को नवंबर में चौथा समयमान वेतनमान मिल जाएगा। इससे तीन हजार रुपए महीने का फायदा होगा। वित्त विभाग में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से इसका अनुमोदन पहले ही हो चुका है। इस अनुमोदन के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को फाइल भी भेज दी थी। दरअसल पिछले साल सितंबर में तत्कालीन राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले सभी विभागों के कर्मचारियों को 35 साल की सर्विस पूरी करने पर चौथा समयमान वेतनमान देने की घोषणा की थी।
इसके बाद वित्त विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए थे। गौरतलब है कि जीएडी द्वारा पिछले हफ्ते सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को चौथा समयमान वेतनमान देने के आदेश जारी किए गए हैं। बिजली कंपनियों ने भी यह वेतनमान दे दिया है।
मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ क्षत्रवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि शासन के आदेश के बावजूद करीब 4 महीने बाद स्कूल संचालक लोक शिक्षण से एक आदेश जारी किया गया था। इसमें इन पांच श्रेणियों के शिक्षकों पर क्रमोन्नति योजना लागू होना बताया गया था।
इस कारण उन्हें चौथे समयमान वेतनमान के दायरे में बाहर रखा गया था जबकि सरकार की घोषणा के बाद वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में ऐसा कोई जिक्र नहीं था।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद