मध्यप्रदेश के समस्त प्राथमिक स्कूलों में 21 दिसंबर को FLN मेला का आयोजन होगा।
मुख्य हैडलाइंस
1. समस्त प्राथमिक स्कूलों में FLN मेला का आयोजन।
2. FLN मेला दो चरण
3. 8 नवंबर को यू यूट्यूब लाइव द्वारा प्रशिक्षण
4. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में जन शिक्षकों का प्रथम संस्था द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण।
5. FLN मेला का प्रथम चरण 21 दिसंबर
विस्तार
प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में FLN मेला आयोजन की पूरी जानकारी
मध्य प्रदेश के समस्त सरकारी स्कूलों में कक्षा एक और कक्षा 2 के छात्रों के लिए राज शिक्षा केंद्र के आदेश अनुसार FLN मेला का आयोजन किया जाएगा। एयरप्लेन मेला का प्रथम चरण 21 दिसंबर को आयोजित होगा जबकि दूसरा चरण मार्च में संभावित है प्रस्तावित है।
तो अपने मेला की तैयारी के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं प्रारंभ की
जा रही हैं आदेश आदेश में सभी बातों का जिक्र किया गया है इसके साथ-साथ यूट्यूब लाइव द्वारा भी एक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा 8 नवंबर को और डाइट में भी एक दिवसीय प्रशिक्षण जन शिक्षकों का आयोजित कराया जाएगा।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी FLN मेला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
आदेश देखे
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद