T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना। सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम जाने।
जब भी क्रिकेट में T20 मैच होता है तो मैच के दौरान चौके छक्के की बरसात होती है। दर्शन भी T20 मैच का लुफ्त बड़े मनोरंजन के साथ उठते हैं और देखने में मजा भी आता है ऐसे में ही अब इंटरनेशनल T20 मैच में एक नया विश्व रिकॉर्ड सामने आया है।
T20 अंतरराष्ट्रीय मैच जिंबॉब्वे और गाम्बिया के बीच नैरोबी में खेला जा रहा था मैच के दौरान जिंबॉब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर चौके छक्के की मदद से 344 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
दूसरी पारी में गाम्बिया की टीम मैदान पर उतरी और मात्र 54 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।
जिंबॉब्वे ने यह मैच 290 रनों से आसानी से जीत लिया।
T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब जिंबॉब्वे के नाम हो गया है जिंबॉब्वे ने विशाल स्कोर खड़ा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने की टीम का रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर है नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 314 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था । अब नेपाल की टीम दूसरे नंबर पर रिकॉर्ड के मामले में हो गई है।
क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात हो भारत का नाम ना आए ऐसा कम ही होता है ऐसे में T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीसरी सबसे बड़ा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक स्कोर बढ़ाने वाली प्रथम तीन देश
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद