Header Ads Widget

MP मोहन सरकार ने पेंशनरो का 4% महंगाई राहत बढ़ाई आदेश जारी।

   

MP मोहन सरकार ने पेंशनरो का 4% महंगाई राहत बढ़ाई आदेश जारी।


 

मध्य प्रदेश के पेंशनों का महंगाई राहत 46% से बढ़कर 50% मोहन सरकार ने पेंशनरों का महंगाई राहत बढ़ाया।

 

मध्य प्रदेश के नियमित कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद पेंशनरों में काफी नाराजगी थी उनका कहना था कि जब नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है तो ऐसे में पेंशनरों को क्यों छोड़ दिया गया है इस बात को लेकर पेंशनर काफी नाराज थे अब उनकी नाराजगी दूर हो गई है।

 

 मध्य प्रदेश के मोहन सरकार ने एक दिन पहले ही पेंशनरो का महंगाई राहत बढ़ाने को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को सहमति पत्र लिखा था छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मिलने के बाद पेंशनर का भी 4% महंगाई राहत बढ़ा दी गई है पेंशनरों को 46% से बड़ा कर अब 50% महंगाई भत्ता मिलेगा जो की 1 अक्टूबर 2024 से होगा लागू।

 

छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन के बाद से पेंशनरो का महंगाई राहत दोनों राज्यों की सहमति के बाद ही बढ़ाई जाती है ऐसे में धारा 49 के तहत मध्य प्रदेश सरकार महंगाई राहत के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखती है दोनों सरकार है सहमत होने के बाद पेंशनरों का महंगाई राहत बढ़ाई जाती है।

 
धारा 49 समाप्त की मांग
पेंशनर काफी लंबे समय से धारा 49 का विरोध कर रहे हैं अर्थात धारा 49 को समाप्त करने के लिए कई बार निवेदन कर चुके हैं धारा 49 के कारण पेंशनर का महंगाई राहत हमेशा लेट ही बढ़ाई जाती है इससे पेंशनरों में नाराजगी बनी रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ