Header Ads Widget

शिक्षा विभाग - व्याख्याता और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की वेतन वृद्धि का लोक शिक्षण संचनालय का नया आदेश

 

शिक्षा विभाग - व्याख्याता और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की वेतन वृद्धि का लोक शिक्षण संचनालय का नया आदेश ।

 

क्रनांक/स्था.-2/ई/वेतन वृद्धि/121/2024/1735 भोपाल, दिनांक 23/8/2024 प्रति,


समस्त, जिला शिक्षा अधिकारी, मध्यप्रदेश ।


विषयः-30 जून/31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले व्याख्याताओं / उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 01 जनवरी अथवा 01 जुलाई में देय वेतनवृद्धि प्रदान करने हेतु मान. उच्च न्यायालय जबलपुर/इन्दौर/ग्वालियर में दायर याचिकाओं में परित निर्णय के संबंध में। 

 

संदर्भः मध्य प्रदेश वित्त विभाग मंत्रालय के परिपत्र कमांक/एफ 8-1/2024/नियम/चार दिनांक 15.03.2024

 

विषयांतर्गत संदर्भित परिपत्र का अवलोकन करें। सदर्भित परिपत्र के क्रम में 30 जून/31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले व्याख्याताओं/ उच्च माध्यमिक शिक्षकों को ०१ जनवरी अथवा 01 जुलाई में देय वेतनवृद्धि प्रदान करने हेतु मान. उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय पर कार्यवाही हेतु आपके पत्र एवं लोकसेवकों के स्वयं के आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे है।

 

संचालनालय में प्राप्त होने वाले प्रकरण अपूर्ण प्रेषित किये जाते है इस कारण समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जाना संभव नहीं होता है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि संबंधित याचिकाकर्ता की सेवानिवृत्ति दिनांक, सेवानिवृत्त संस्था का नाम, याचिका की प्रति एवं पारित निर्णय की प्रति पूर्ण प्रस्ताव एकल नस्ती में तैयार कर संचालनालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करे, ताकि समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।

 

(के.के. द्विवेदी)

संचालक

लोक शिक्षण मध्यप्रदेश भोपाल, दिनांक 23/8/2024


प्रतिलिपि-


समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, नध्याः देश।


संचालक

 

लोक शिक्षण मध्यप्रदेश


पृष्ठा. क्रमांक /स्था:-2/ई/वेतन वृद्धि/121/2024/1736

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ