Header Ads Widget

अभी-अभी आधी रात को अमन सहरावत ने रेसलिंग में दिलाया 6वाँ मेडल ।

   

अभी-अभी आधी रात को अमन सहरावत ने रेसलिंग में दिलाया 6वाँ मेडल ।

 

अमन शेरावत ने रेसलिंग में भारत को दिलाया 6वा पदक।  भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक छह मेडल जीत लिए हैं।
भारत को 6वाँ मेडल अभी-अभी आधी रात को 11:30 बजे अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

  
अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।
भारत ने अब तक 6 मेडल जीते हैं जिसमें पांच ब्रॉन्ज मेडल और एक सिल्वर मेडल शामिल है।
भारत ने अब तक छह मेडल जीते हैं जिसमें शूटिंग से 3 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं हॉकी से 1 ब्रॉन्ज मेडल आया है।

 
ओर एक एथलेटिक्स से सिल्वर मेडल आया है। और एक अभी-अभी रेसलिंग कुश्ती से ब्रॉन्ज मेडल आया है।
हॉकी के बाद भारत के सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल रेसलिंग से आए।

  
पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वालों के नाम
1.  नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो सिल्वर मेडल जीता। उनका फाइनल में स्कोर 89.45M

 
2. भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

 
3. शूटिंग में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

 
4. मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम ने शूटिंग में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता।

 

5. स्वप्रिल कुसाले  50 मीटर रायफल 3 पोजीशन शूटिंग में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता।

 

6. अमन सहरावत ने 57KG वर्ग में  फ्रीस्टाइल में कुस्ती (रेसलिंग) में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ