Header Ads Widget

केंद्रीय वित्त मंत्रालय पेंशन को लेकर 15 जुलाई को आएगा बड़ा फैसला!

   

केंद्रीय वित्त मंत्रालय पेंशन को लेकर 15 जुलाई को आएगा बड़ा फैसला!

 
केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 15 जुलाई को पेंशन प्रणाली पर डिस्कशन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है इस बैठक में पेंशन प्रणाली पर चर्चा होगी और यह बैठक में किन ठोस नतीजे पर पहुंचेगी बैठक उपरांत थी या तय होगा।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किया गया लेटर में और क्या-क्या है देखें।

  
पत्र देखे


 

पत्र का हिंदी रूपांतरण
एफ.सं.1(4)/ई-वी/2023 वित्त मंत्रालय व्यय विभाग ई-वी शाखा नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली दिनांक 10 जुलाई, 2024
सेवा में
श्री शिव गोपाल मिश्रा सचिव, कर्मचारी पक्ष (राष्ट्रीय परिषद) (संयुक्त परामर्शदात्री मशीनरी) 13-सी-फ़िरोज़शाह रोड नई दिल्ली-110001
विषय : पेंशन प्रणाली की समीक्षा करने वाली समिति-कर्मचारी पक्ष (राष्ट्रीय परिषद, जेसीएम) के साथ चर्चा।

 
महोदय,
मुझे आपको यह सूचित करने का निर्देश हुआ है कि इस विभाग के दिनांक 6 अप्रैल 2023 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 1(4)/ईवी/2023 के अनुसार वित्त सचिव की अध्यक्षता में गठित पेंशन प्रणाली की समीक्षा समिति ने 15.07.2024 (सोमवार) को दोपहर 3:00 बजे कमरा संख्या 169-डी, फ्रेस्को, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद (जेसीएम) के कर्मचारी पक्ष के साथ चर्चा करने का प्रस्ताव रखा है।

 
2. आपसे अनुरोध है कि कृपया कर्मचारी पक्ष (राष्ट्रीय परिषद) के अन्य प्रतिनिधियों के साथ इसमें भाग लें। प्रतिभागियों की सूची नीचे हस्ताक्षरकर्ता को अग्रिम रूप से भेजी जा सकती है।

 
आपका सम्मानपूर्वक ओशर्मे 10/07/2024
(विजय कुमार शर्मा)
भारत सरकार के अवर सचिव
011-2309 5650

 

प्रतिलिपि:

1. एफएस और एसई के पीपीएस

2. एएस (कार्मिक) के पीएसओ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ