एफएलएन का फुल फॉर्म क्या है। What is the full form of FLN.
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 1,2 एवं 3 के अंतर्गत कक्षाओं का संचालन FLN के माध्यम से किया जाता है शिक्षकों को FLN के माध्यम से पढ़ाने हेतु शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया है।
शिक्षित किया गया है और प्रसिद्ध प्रशिक्षित शिक्षक की कक्षा एक और दो-तीन को पढ़ाते हैं । ऐसे में FLN का फुल फॉर्म सभी शिक्षकों ज्ञात होना ही चाहिए।
FLN का फुल फ्रॉम
F - FOUNDATIONAL
L- LITERACY
N- NUMERACY
मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता' होता है। बता दें कि FLN में एक बच्चे के बुनियादी पाठ पढ़ने और आधारभूत गणित के सवालों (जैसे- जोड़ और घटाव) को हल करने की उसकी क्षमता के रूप में संकल्पित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद