देश का सबसे बड़ा "एथेन क्रैकर प्लांट" को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में देश का सबसे बड़ा "एथेन क्रैकर प्लांट" स्थापित होगा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गेल इंडिया की इस परियोजना को स्वीकृति दे दी है ।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इसके लिए भूमि अधिग्रहण करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
एथेन क्रैकर प्लांट के लगने से
प्लांट के निर्माण अभी के दौरान 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं प्लांट की संचालन अवधि के दौरान 5600 लोगों को रोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
इस प्लांट के स्थापित होने से मध्य प्रदेश में औद्योगिकरण का बढ़ावा मिलेगा।
सीहोर के आष्टा में 60000 करोड रुपए की लागत से एथेन क्रैकर प्लांट लगाया जाएगा।
आस्टा में ग्रीनफील्ड पेट्रोकेमिकल परिसर भी प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत प्रोपेलीन ,एलएलडीपीपी, एचडीपीई, एमईगी जैसे पेट्रोकेमिकल उत्पादित किए जाएंगे।
Xxxx
सीएम का ट्वीट
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद