Header Ads Widget

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन पर शिक्षक निलंबित

 

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का उल्लंघन पर शिक्षक निलंबित

 

रतलाम - लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की अपील करने वाले शिक्षक को कलेक्टर राजेश बाथम ने निलंबित कर दिया है। जिले के ग्राम मेलघाटी प्राथमिक स्कूल, संकुल शासकीय कन्या उमावि रावटी के शिक्षक मानसिंह देवदा ने सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर जनजाति समाज से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान नहीं करने की अपील की थी। 

 

इस पर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शासकीय सेवकों की सहभागिता से स्वीप कार्यक्रमों को संचालित कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। शिक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है।

 

उनका यह कृत्य गंभीर रूप से आपत्तिजनक होकर पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही तथा अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ