अभ्यास पुस्तिका खाली, बिना पढ़ाए भरी दी ट्रैकर शीट शिक्षक सस्पेंड प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी।
क्या आपने बिना देखे बच्चों की अभ्यास पुस्तिका को चेक कर दिया । गलतियों को नहीं देखा और लगा दिया राइट का निशान तो हो जाइए सचेत ऐसे लापरवाह शिक्षक को सस्पेंड कीया।
निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर लापरवाही करने पर बिना पढ़ाई कोपियों को चेक करने पर, बिना पढ़ाए ट्रैक्टर सीट भरने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
श्योपुर कलेक्टर द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को जाचने के लिए मिशन अंकुर के तहत कक्षा 3 के छात्रों की कक्षा को देखा उनकी अभ्यास पुस्तिकाओं को देखने पर पाया कि प्राथमिक शिक्षक समर सिंह रावत द्वारा गलतियों पर भी सही का निशान लगा दिया ।
अभ्यास पुस्तिकाएं खाली होने पर भी ट्रैक्टर सीट फुल पूर्ण भर दी गई इससे प्रतीत होता है कि बिना पढ़ाई ही शिक्षक ने ट्रैक्टर शीट को भरा है।
प्राथमिक शिक्षक समर सिंह रावत को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी नोटिस जारी किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद