Header Ads Widget

बमोरी के कक्षा 3 के छात्र नमन लोधी को कलेक्‍टर ने किया सम्‍मानित।

   

बमोरी के कक्षा 3 के छात्र नमन लोधी को कलेक्‍टर ने किया सम्‍मानित।

 

गुना - विकासखंड बमोरी के प्राथमिक विद्यालय ग्वारखेड़ा के कक्षा 3 के छात्र नमन लोधी को इंग्लिश ओलिंपियाड में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रथम कौशिक ने छात्र को कलेक्टर सभागार में फूल माला पहनकर पुरस्कृत किया।

 

इंग्लिश ओलिंपियाड की परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है जिसमें परीक्षा सबसे पहले जन शिक्षा केंद्र स्तर पर उसके पश्चात विकासखंड स्तर पर फिर जिला स्तर पर, प्रदेश स्तर पर और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित होती है।

 
इस बार की वर्ड पॉवर चैम्पियनशिप राष्ट्रीय प्रतियोगिता मुंबई में 12 अप्रैल 2024 आयोजित कराई गई थी जिसमें बमोरी के छात्र नमन लोधी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

  
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों के छात्रों ने सहभागिता की छात्र नमन लोधी ने सभी छात्रों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्र नमन लोधी के श्री शिक्षक अरूण कोगनूरकर एवं पिता श्री कोमल प्रसाद लोधी को पुरूस्‍कार से सम्मानित किया गया।

 
छात्र किसी उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिसोदिया जिला परियोजना समन्वयक श्री ऋषि कुमार शर्मा सहायक संचालक श्री राजेश गोयल सहित समस्त शिक्षा जगत की हस्तियों ने छात्रा को बधाई दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ