बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को लेकर पहुंचे शिक्षक को पुलिसकर्मी ने मारी गोली। मुख्यमंत्री से न्याय की लगाई गोहार
यूपी - बोर्ड परीक्षा की कापियों लेकर पहुंचे शिक्षक पर सुरक्षा गार्ड ने गोली मार दी। यह घटना
दिनांक 17/18 मार्च, 2024 की रात में मुजफ्फरनगर में वाराणसी की है।
शिक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार पुत्र श्री रामकुमार बैराठ, रामगढ़ जनपद चंदौली का रहने वाला था। पुलिसकर्मी द्वारा शिक्षक से बार-बार तंबाकू मांगने को लेकर विवाद हो गया जिस पर पुलिसकर्मी चंद्र प्रकाश द्वारा सरकारी बंदूक से गोली मार दी। शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
इस पूरी घटना पर शिक्षण जगत में काफी आक्रोश है और एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री से संज्ञान लेने का निवेदन किया है।
पत्र में शिक्षक के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता राशि, 1 सदस्य को तत्काल नौकरी एवं पारिवारिक पेंशन सहित डेथ ग्रेच्युटी और दोषी पर कठोरता करवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को विजय कुमार बंधु ने पत्र लिखा है।
विजय कुमार बंधु NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं और उसी का परिणाम है कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद