दो अधिकारी की सेवा समाप्त एक निलंबित एक कर्मचारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
शहडोल - प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पाए जाने पर दो सब इंजीनियरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है और एक को निलंबित कर दिया मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत शहडोल श्री राजेश जैन जनपद पंचायत सोहागपुर की सब इंजीनियर ज्योति राठौर को निलंबित कर दिया।
जनपद गोहपारू की सब इंजीनियर मांडवी त्रिपाठी एवं जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सब इंजीनियर हीरामणि सिंह मरावी को की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। परिवारों के आवासों का काम शुरू करना था लेकिन प्रगति नहीं की थी इस पूरे मामले पर मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत शहडोल ने एक कार्रवाई की है।
इंदौर - किसानों से खेती कलेक्शन और डीपी लगवाने के नाम पर लाइनमैन किसानों को काफी परेशान कर रहा था एक किसान ज्यादा परेशान हुआ तो उसने लोकायुक्त को शिकायत कर दी।
किसान प्रेम सिंह डीपी लगवाने के लिए लाइनमैन बंटी परमार से कहा तो ₹40000 की रिश्वत मांगी गई ।
किसान प्रेम सिंह देवपुर तहसील के गांव गोकुलपुरा का रहने वाला था और इस गांव के सारे किसन लाइनमेन बंटी परमार से परेशान थे लोकायुक्त से शिकायत की गई लोकायुक्त टीम ने ₹20000 की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन बंटी परमार को गिरफ्तार कर लिया।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद