Header Ads Widget

दिव्यांग कोटे से भर्ती नव नियुक्त शिक्षकों की जांच के आदेश बर्खास्त होगे शिक्षक?

   

दिव्यांग कोटे से भर्ती नव नियुक्त शिक्षकों की जांच के आदेश बर्खास्त होगे शिक्षक?



 
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला गुना म.प्र.
कमांक / स्थापना 3/2024/899

प्रति
समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड ...जिला गुना म०प्र०
दिनांक 02/02/20-

 

विषय- दिव्यांगता प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों की जांच के संबंध में।
संदर्भ- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गुना के द्वारा व्हाटसप के माध्यम से प्राप्त सूचना दिनांक 02.02.2024

उपरोक्त विषयांतर्गत एवं संदर्भित सूचना के कम में लेख है कि संचालनालय के द्वारा दिव्यांग कोटे से

 

नवनियुक्त शिक्षको के दिव्यांगता प्रमाणपत्र का परीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गुना के द्वारा कराने

के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिला चिकित्सालय गुना में 11 दिव्यांगों की उचित जांच संबंधि सुविधा न होने के कारण

 

उक्त 11 शिक्षकों को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय गुना द्वारा संभागीय मेडीकल बोर्ड संभाग ग्वालियर को जांच हेतु रैफर किया गया है। उक्त संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गुना के द्वारा व्हाटसप के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार मेडीकल जांच से शेष 08 नवनियुक्त शिक्षको को बुधवार, दिनांक 07.02.2024 को प्रातः 09:00 बजे जया आरोग्य हॉस्पीटल ग्रुप ग्वालियर म०प्र० में उपस्थित होकर मेडीकल परीक्षण करने हेतु लिखा गया है।

 

उक्त कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आपके विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत निम्नांकित दिव्यांग शिक्षको को परीक्षण हेतु नियम तिथि को विकलांगता परीक्षण हेतु जया आरोग्य हॉस्पीटल ग्रुप ग्वालियर में उपस्थित कराना सुनिश्चित करें, एंव संबंधित शिक्षको को उक्त पत्र पत्र तामील कराया जाकर दिनांकित पावती अनिवार्य रूप से लौटती डाक से कार्यालय में प्रस्तुत करें। संबंधित दिव्यांग शिक्षको का विवरण निम्नानुसार हैं

:-

स०क०

कर्मचारी का नाम

कार्यरत संस्था व विकासखण्ड

दिव्यांगता का प्रकार

पद

 

1श्री राजेश त्यागी मा०शि०
हाईस्कूल कपासी वि०ख० बमोरी
2. श्री नितिन भारद्वाज मा०शि०
हाईस्कूल सिमरोद वि०ख० बमोरी
3. सविता प्रा०शि०
मा०वि० बडेरा वि०ख० गुना

 
4. लता श्रीवास्तव
प्रा०शि०
प्रा०वि० धरनावदा वि०ख० राघौगढ़
5. श्री जितेन्द्र सिंह
उ०मा०शि०
उमावि मारकीमहू वि०ख० गुना
6. श्री अरूण कांत शर्मा
उ०मा०शि०
हाईस्कूल मुहासा वि०ख० आरोन

 
7. श्री अभिलाष सक्सेना
उ०मा०शि०
उमावि रूठियाई वि०ख० राघौगढ़
8. श्री सतीश शर्मा
मा०शि०
शा. उ. उ. मा. वि. सी. एम. राईस बमोरी,

अधिकारी जिला शिक्षा जिला गुना म.प्र.
दिनाक 02/02/2



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ