6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी सरकार का बड़ा फैसला।
नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वर्ष 2023- 24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.25 फीसदी की दर से ब्याज देने की सिफारिश की है। ईपीएफओ की शनिवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। सरकार की मंजूरी के बाद यह लागू हो जाएगा। इससे देश के 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा।
श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि नई दरें लागू हो जाने के बाद अगर आपके ईपीएफ अकाउंट में 1 लाख रुपए जमा हैं, तो इस पर साल में 8,250 रुपए का ब्याज मिलेगा। फिलहाल ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रही थी।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद