सरकारी अस्पताल हुई हाईटेक , 48 से 132 प्रकार की जांच होगी।
गुना - सरकारी अस्पताल में अब कई तरह की सुविधा मिलने जा रही हैं। गुना की सरकारी अस्पताल को हाईटेक बनाया जा रहा है और यहां पर 48 से लेकर 132 प्रकार की सामान्य से लेकर गंभीर प्रकार की जांच आसानी से हो सकेंगे।
गंभीर बीमारियों में जैसे थैलेसीमिया ,हार्ट, कैंसर की जांच अव सरकारी अस्पताल में होगी इस प्रकार की जांच गुना के किसी भी बड़े प्राइवेट अस्पताल या पैथोलॉजी में नहीं है।
सरकारी अस्पताल में 6 घंटे के अंदर ही यह जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी ।
अब यहां के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सरकारी अस्पताल में यह सारी सुविधाएं मिल जाएगी।
आपको बता दें कि सरकारी अस्पताल को हाईटेक बनाने के लिए शासन की तरफ से करीबन 1 करोड़ की लागत से कई आधुनिक मशीन लगाई गई हैं।
सरकारी अस्पताल में थायराइड की जांच के लिए सैंपल को मुंबई भेजा जाता था जिसमें 10 से 15 दिन रिपोर्ट आने में लग जाते थे जिससे मरीज का इलाज नियमित रूप से नहीं हो पता था रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ता था।
नई आधुनिक मशीन
1. बीए - 400 मशीन इससे बायोकेमेस्ट्री टेस्ट होगै।
2. यूरी स्कैन मशीन - इस मशीन के माध्यम से सभी प्रकार के यूरिन टेस्ट हो सकेंगे
3. एडविया सीपी मशीन - इस मशीन के जरिए हॉरमोन टेस्ट होंगे।
4. डी 10 एच पीएलसी मशीन -इस इस मजनू के माध्यम से थैलेसीमिया टेस्ट होंगे।
5. सिसमेक्स मशीन - इस मशीन के माध्यम से सीबीसी की जांच हो सकेगी।
6. स्टेगो मशीन - इस मशीन के माध्यम से कोएगुलेशन टेस्ट होता है जो की ब्लू से संबंधित होता है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद