2 प्रधानाध्यापक सहित 8 शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही एमपी शिक्षा विभाग
निवाड़ी - निवाड़ी ब्लॉक के सरकारी स्कूलों का मंगलवार को कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला गिदखिनी की प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित व शासकीय माध्यमिक शाला टीला समय से पहले बंद मिला। जिस पर प्रधान अध्यापक सहित सात शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक जुगल किशोर वंशकार, सत्यनारायण मिश्रा माध्यमिक शिक्षक, आशालता अहिरवार सहायक शिक्षक, कलावती वर्मा प्राथमिक शिक्षक, माधुरी सूत्रकार प्राथमिक शिक्षक, जीनत बानो खान प्राथमिक शिक्षक एवं शासकीय प्राथमिक शाला गिदखिनी की प्रधानाध्यापिका कल्पना वाल्मीकि संस्था में अनुपस्थित पाई गई।
उपस्थिति पंजी पर प्रधानाध्यापिका के हस्ताक्षर तो थे लेकिन निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित थीं। जिस पर कलेक्टर विश्वकर्मा ने नोटिस थमाया। जिसमें उल्लेख किया कि यह कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति स्वेच्छाचारिता व लापरवाही का परिचायक है। ऐसे में अनुपस्थित शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद