Header Ads Widget

शिक्षा विभाग - एक प्रधानाध्यापक ओर 2 शिक्षक निलंबित , 8 शिक्षकों को नोटिस जारी

   

शिक्षा विभाग - एक प्रधानाध्यापक ओर 2 शिक्षक निलंबित , 8 शिक्षकों को नोटिस जारी

 
गुना न्यूज - कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के नवाचार कार्यक्रम जनसंवाद के दौरान वरिष्ठ अधिकारी स्कूल पहुंच रहे हैं। इस दौरान शिक्षकों की लापरवाही, बच्चों के खराब शैक्षणिक स्तर के मामले सामने आए। लेकिन गत दिवस शर्मनाक स्थिति बनी। मसलन जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक बमोरी ब्लॉक पहुंचे। यहां उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय डुमावन का निरीक्षण किया। यहां स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर जगे सिंह चौहान को सस्पेंड किया गया। जब सीईओ पहुंचे तो हेडमास्टर मजे से गुटका चबा रहे थे। उनकी टेबल पर भी गुटका पाउच का ढेर लगा था।

 

दो शिक्षक निलंबित

नोडल अधिकारी ने स्कूल पाटन का भी दौरा किया। यहां शिक्षक सत्येंद्र दोहरे व हरीशचंद्र पंचौली शराब पीकर स्कूल पहुंचे। जाहिर है कि ऐसी हालत में स्कूल का शैक्षणिक स्तर बदहाल होना ही था। यह भी पता चला कि इन दोनों शिक्षकों के व्यवहार से परेशान होकर अन्य स्टाफ का काम करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए दोनों को ही सस्पेंड कर दिया गया।

 

8 शिक्षकों को नोटिस जारी

भगवान लाल साहू प्रभारी प्रधानाध्यापक अकोदा, जयनारायण बुनकर शिक्षक अकोदा, किशन धोरन शिक्षक अकोदा, हेमलता वर्मा शिक्षक अकोदा, गणेशराम धाकड़ प्रभारी प्रधानाध्यापक पीएस किशनपुरा, मनोज धाकड़ प्रभारी प्रधानाध्यापक एमएस विट्ठलपुर, साधना सेन प्राथमिक शिक्षक एमएस गढ़ला उजारी तथा श्वेता शिक्षक गढ़ला उजारी अलग वजहों से नोटिस दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ