मकर संक्रांति पर चाइना डोर से 7 साल के मासूम का गला कटा हुई मौत बड़ी दुखद खबर
रीवा - मकर संक्रांति आते ही हर घर की छत पर पतंग उड़ाते हुए आपने देखा होगा मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने की प्रथा पूर्व से चली आ रही है। पतंग उड़ाने के लिए डोर (मांजे) की भी जरूरत होती है और और यदि पतंग उड़ाने के लिए सामान्य मान्य डोर है तो अच्छी बात है और यदि आपके पास या आपके पास पड़ोस में सामान्य डोर की जगह यदि चीन का डोर है तो होशियार हो जाइए ।
यह चाइना डोर बड़ा घातक होता है इससे त्वचा भी कट जाती है ऐसा ही एक मामला रीवा में सामने आया पिता विनोद चौहान अपने पुत्र कनिष्क को मोटर साइकिल पर आगे बिठाकर बाजार में चाट खिलाने ले जा रहा था कब चाइना डोर ने बच्चों की गर्दन को कट कर दिया पता ही नहीं चला और एक 7 साल के मासूम की चाइना डोर से गला कटने के कारण मौत हो गई।
उस घर का मैं क्या हाल होगा कि पिता खुशी-खुशी बच्चों को बाजार ले जा रहा था उसे क्या मालूम था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।।
मध्य प्रदेश में चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसके बाद ही भी कई दुकानदार इस चाइना डोर को आसानी से बेच रहे हैं।
हालांकि जिला प्रशासन ऐसे चाइना डोर बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करता है यदि आपको पता हो कि चाइना डोर कहां बिक रही हो तो जरूर जिला प्रशासन को गुप्त सूचना दीजिए।
आपके द्वारा दी गई सूचना से आने वाली बड़ी घटना टल सकती है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद