Header Ads Widget

बी.एड. (विशेष शिक्षा-दूरस्थ शिक्षा) द्विवर्षीय कार्यक्रम सत्र 2023-25 शुरू जल्दी आवेदन करें।

   

बी.एड. (विशेष शिक्षा-दूरस्थ शिक्षा) द्विवर्षीय कार्यक्रम सत्र 2023-25 शुरू जल्दी आवेदन करें।

 
यदि आप डिलीट करना चाहते हैं और नियमित नहीं कर पा रहे हैं और यदि प्राइवेट रूप से अर्थात विशेष शिक्षा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से B.Ed करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed विशेष शिक्षा दूरस्थ शिक्षा दो वर्षीय कार्यक्रम सत्र 2023-25 जो की आईसीआई समानता प्राप्त है की आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 
दूरस्थ शिक्षण के माध्यम से b.Ed करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आवेदन कब से कब तक भरे होंगे कितनी फीस लगेगी परीक्षा कहां होगी इस सारी जानकारी देखे।

 
अर्हता - स्नातक/स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। तकनीकी अथवा समतुल्य अर्हता वाले पाठ्यक्रम के लिये 55% अंकों की अनिवार्यता है। निम्नानुसार योग्यता होने पर छात्र को 10 अंक का लाभांश प्रवेश परीक्षा में दिया जाएगा -

 

1. निःशक्त संतान होने पर माता-पिता को।
2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था बोर्ड से दिव्यांग निःशक्त जन का प्रमाण पत्र
3. RCI द्वारा प्राप्त डिप्लोमा या डिग्री होने की स्थिति में।

 

कार्यक्रम शुल्क : सम्पूर्ण पाठ्यक्रम शुल्क रु. 36000/- पंजीयन एवं पोर्टल शुल्क रु. 850/-

प्रवेश परीक्षा : भोपाल के ऑनलाइन केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसकी सूचना पृथक से mponline के माध्यम से दी जायेगी।

 

बी.एड. (विशेष शिक्षा) कार्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा हेतु अवेदन :
प्रवेश परीक्षा CBT विथ SD100 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन mponline portal के माध्यम से दिनांक 15.01.2024 से 15.02.2024 तक एवं विलम्ब शुल्क रु. 300/- के साथ 25.02.2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। नोट - पिछड़ा वर्गों  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए स्थान आरक्षण सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर म.प्र. शासन के नियमानुसार होगा।

 

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा पूर्व कियोस्क से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश संबंधी विस्तृत विज्ञापन एवं जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट म.प्र. माध्यम/113263/2024 पर उपलब्ध है। http://mpbou.edu.in/
कुलसचिव

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ