चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित 136 अधिकारी कर्मचारियों का निलंबन और विभागीय जांच की कार्यवाही बड़ी खबर
ग्वालियर - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी जोरों पर हो एक तरफ चुनाव में पार्टियां प्रचार प्रसार में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी के संदर्भ में प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है और इस प्रशिक्षण में सभी विभागों के शासकीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए आदेश जारी हुए हैं।
चुनाव प्रशिक्षण में 130 से अधिक आधिकारिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए अर्थात प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इन सभी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हेतु नोटिस जारी कर दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं और साथ ही साथ यह भी सूचना मिल रही है कैसे सभी अधिकारी कर्मचारियों के निलंबन के साथ-साथ उनकी विभागीय जांच भी कराई जाएगी।
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में चुनाव प्रशिक्षण चालू है ऐसे में ग्वालियर से यह खबर सामने आई है प्रशिक्षण के दौरान 136 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे उन सभी को नोटिस जारी किए गए हैं इसके बाद आगे कार्रवाई की जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद