6 पटवारियो पर FIR दर्ज , 2 करोड़ से अधिक राशि का दुरुपयोग कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई
बाढ़ राहत राशि में गड़बड़ी पाए जाने पर श्योपुर जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा 6 पटवारियो के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
दरअसल पूरा मामला वर्ष 2021-22 का है जिसमें बाढ़ राहत राशि किसानों को ट्रांसफर करना थी. जिस पर पटवारी द्वारा अनाधिकृत व्यक्तियों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी. जांच में सामने आया कि 28 पटवारी द्वारा 794 किसानों की 2 करोड़ से अधिक की राशि अनाधिकृत लोगो के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। जिसमें 6 ऐसे पटवारियो थे जिन्होंने सबसे ज्यादा शासकीय राशि का दुरुपयोग किया।
इस पूरे मामले पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई जिस पर कलेक्टर महोदय ने स्वयं जांच कराई जिस पर छह पटवारी दोषी पाए गए हैं और इन सभी पटवारी पर कलेक्टर महोदय के आदेश के बाद तहसीलदार सीताराम वर्मा द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद