Header Ads Widget

प्राथमिक शिक्षकों की उच्च पद पर प्रभार संभावित 4- 5- 6 अक्टूबर को काउंसलिंग होगी।

   

प्राथमिक शिक्षकों की उच्च पद पर प्रभार संभावित 4- 5- 6 अक्टूबर को काउंसलिंग होगी।

 
मध्य प्रदेश में लगातार पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है अब ऐसे में अध्यापक संवर्ग में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्य करने वाले समस्त शिक्षक अपनी पदोन्नति अर्थात उच्च पद का प्रभार प्राप्त करने मिलने हेतु इंतजार कर रहे हैं।

XXXX 
अभी हाल ही में 29- 30 सितंबर को माध्यमिक शिक्षक से उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर प्रभार की काउंसलिंग पूरी हुई है अब इसके बाद प्राथमिक शिक्षकों की उच्च पद पर प्रभाव की काउंसलिंग होना है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 4 अक्टूबर से यह काउंसलिंग हो सकती है।

 
प्राथमिक शिक्षकों के मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर वरिष्ठता सूची कहां है हमारा नाम किस नंबर पर है तो घबराएं नहीं काउंसलिंग से पहले वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

 

 जिससे कि आप वरिष्ठता सूची देख सके यदि इनमें कोई कमियां भी होगी तो काउंसलिंग से पहले उन कमियों को दूर किया जाएगा।

 
तो संभावना जताई जा रही है कि चार अक्टूबर से प्राथमिक शिक्षकों की उच्च पद पर प्रभार वाली प्रक्रिया शुरू हो सकती है हालांकि आधिकारिक आदेश सामने अभी नहीं आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ