शिवराज कैबिनेट बैठक 4 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण फैसले MP CABINET METTING 4 OCTOBER 2023
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की आज अंतिम बैठक थी जो की संपन्न हुई इस कैबिनेट बैठक में शिवराज सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए बैठक खत्म होने के बाद सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों के साथ भोजन भी किया।
शिवराज कैबिनेट बैठक 4 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण फैसले
1. जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत 95 सीएम राइज स्कूलों के चयन एवं स्थान को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव मंजूर हुआ।
2. रायसेन जिले में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय खुलेगा इसके प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी।
3. मेडिकल कॉलेज का शैक्षक संवर्ग 2016 से सातवां वेतनमान दिया जाएगा कैबिनेट बैठक में यह बड़ा निर्णय आज लिया गया।
4. समिति की उचित मूल की दुकानों एवं विक्रेताओं को ₹3000 प्रतिमाह मानदेय की वृद्धि आज की गई।
5. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में टॉपर आने वाली छात्राओं को स्कूटी वितरण के नियमों को सरल किया गया है अब छात्राओ की मर्जी से स्कूटी और ई स्कूटी मिल सकेगी।
6. निरामय योजना के अंतर्गत शासकीय कर्मचारी, कार्यकर्ता संविदा कर्मियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा
7. 8 लेन एलिवेटेड कोरिडोर को मिली मंजूरी।
8. सीएम शिवराज ने पूर्व में घोषणा की थी कि ऐसे बेरोजगार छात्र जो कंपटीशन एग्जाम के लिए फॉर्म भरते हैं और बार-बार एग्जाम देते हैं तो अब एक बार फीस देकर बार-बार एग्जाम दे सकेंगे।
अर्थात एक बार फीस देकर छात्र अब बार-बार कंपटीशन एग्जाम दे सकेंगे।
9. जनजाति लोक कला के प्रदर्शन के दैनिक भत्ते व मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। 800 रुपए से बढ़कर ₹1500 प्रति माह मानदेय मिलेगा। दैनिक भत्ता ढाई सौ रुपए से बढ़कर ₹500 किया गया।
10. विवेकानंद युवा संस्थान की स्थापना मध्य प्रदेश में होगी।
11. शहीद हुए बंद कर्मियों को अब मध्य प्रदेश सरकार शहीद घोषित करते हुए अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़कर 25 लख रुपए करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी।
12. सीएम शिवराज ने जैसा की घोषणा की थी कोटवारों को सेवानिवृत्ति पर ₹100000 के प्रस्ताव पर मोहर लगाई।
13. रायसेन जिले की बमोरी तहसील ओर सुल्तानगंज तहसील का सृजन का प्रस्ताव पास हुआ।
14. बालाघाट की लामटा का तहसील बनाने का प्रस्ताव पास हुआ।
15. मंदसौर जिले की तहसील कयामपुर को तहसील बनाने का प्रस्ताव पास हुआ।
16. छिंदवाड़ा की तहसील पंढूर्ना को जिला बनाने की प्रस्ताव पर मोहर लगी।
17. मंत्रि-परिषद की बैठक में आज 18 बड़ी एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई।
इन सिंचाई परियोजनाओं से लगभग 2 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
18. कैबिनेट बैठक में ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनाने की प्रस्ताव को दी मंजूरी।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद