Header Ads Widget

दुनिया का सबसे कीमती सिक्का 8 सितंबर को होगा जारी कीमत 191 करोड रुपए

   

दुनिया का सबसे कीमती सिक्का 8 सितंबर को होगा जारी कीमत 191 करोड रुपए

 

साथियों 8 सितंबर को ब्रिटेन में एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में यह सिक्का जारी किया जा रहा है और यह सबसे कीमती सिक्का होगा जिसकी कीमत लगभग 191 करोड रुपए का आकलन किया गया है इसके वजन की बात करें तो 3 किलो 62 ग्राम इसका वजन है और इस सिक्के में 6426 हीरे जड़े हुए हैं।

 
सिक्के का आकार बास्केटबॉल के बराबर है और इस दुनिया में सबसे कीमती सिक्का बताया जा रहा है और यह सिक्का 8 सितंबर को एलिजाबेथ द्वितीय की पहली बरसी पर जारी होगा।

 

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में 3.62 किलोग्राम का सोने का सिक्का और 6426 हीरो से  सिक्का बनाया गया है।

 
यदि सिक्के की आकार की बात करें तो बास्केटबॉल के आकार के इस सिक्के की कीमत लगभग 191 करोड रुपए आकी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ