Header Ads Widget

पटवारियो के वेतन में ₹4000 की बढ़ोतरी शिवराज सरकार का बड़ा फैसला Increase in salary of Patwarios by ₹ 4000 is a big decision of Shivraj government.

   

पटवारियो के वेतन में ₹4000 की बढ़ोतरी शिवराज सरकार का बड़ा फैसला Increase in salary of Patwarios by ₹ 4000 is a big decision of Shivraj government.



 
मध्य प्रदेश के पटवारी के लिए बड़ी खुशखबरी है मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारियो की मांग पूरी कर दी है।
मध्य प्रदेश के पटवारी काफी दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं ऐसे में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की आज कैबिनेट बैठक थी।  इस बैठक में पटवारियो के वेतन में ₹4000 की बढ़ोतरी का प्रस्ताव कैबिनेट ने पास कर दिया।

 
पटवारियो को  हर महीने ₹3000 अलग से एग्री स्टेट सर्वे भत्ता के रूप में दिए जाएंगे।
पटवारी का हल्का का भत्ता के रूप में ₹500 दिए जाते थे अब इसमें भी बढ़ोतरी कर दी है अब हल्के का भत्ता ₹500 से बढ़कर ₹1000 प्रति माह मिलेगा।

 
पटवारियो को वेतन के अलावा ₹4000 प्रतिमाह अलग से दिए जाएंगे आज की कैबिनेट बैठक में यह फैसला मंत्रिमंडल ने मंजूर किया है।

 
अब बात आती है कि पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है क्या इस मांग की पूरी हो जाने के बाद हड़ताल खत्म की ओर होगी या वह जो अपनी अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं लगातार बने रहेंगे यह तो अब पटवारी को ही तय करना है के आगे वह कौन सा कदम उठाते हैं।

केबिनेट का फैसला LIVE देखे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ